top of page
Writer's pictureArchana Anupriya

My QUOTES:

जो भक्त हैं महाकाली की शक्ति के..

भला क्यों डरें दुश्मनों की हस्ती से...

************

ममता,दुलार और स्नेह की स्वरूप है जो...

जगत माता,जगत जननी महागौरी हैं वो...

************

दौलत के पहाड़ पर बैठकर देखा है मैंने...

छुटपन के चंद सिक्कों में ज्यादा अमीरी है...

************

पहले अक्ल कम थी,

हम दिल से बात करते थे..

अब होशियार हो गए हैं,

मूड और मतलब देखते हैं..

**************

मुझे माँगने का सलीका नहीं..

पर तेरे देने की अदा निराली..

**************

जुबां की बगावत बर्दाश्त नहीं दुनिया को...

सच बोलनेवाला अक्सर तन्हा हो जाता है...

**************

हर हालात में ढल जाने का हुनर रखा है..

देखते हैं सब, पर खुद पर नजर रखा है..

**************

सिमट गयीं हैं सारी ख्वाहिशें कहकशाँ बनकर...

तेरी आँखों की उमड़ती घटाओं को जबसे देखा है मैंने...

**************

दूरियाँ कर लीं हम इन्सानों ने,

फिर भी तुझे चैन नहीं,ऐ कोरोना..

अब और कितने इम्तिहान लेगा?

बहुत खलता है तेरा हमारे बीच में होना..

***************

बहुत नचाती है जिंदगी,

तू हर पल अपनी ताल पर..

कभी जरूरतों,कभी ख्वाहिशों

तो कभी रोटी के सवाल पर...

****************

दिल के मुल्कों की सरहद नहीं होती..

कोई किसी के भी दिल में रह सकता है..

***************

ये लोग हैं साहब,कुछ तो कहेंगे..

खामोश रहे तो जिंदा कैसे रहेंगे..

***************

न प्रेम से देखा,न खैरियत पूछी..

उसने आज भी मेरी हैसियत देखी...

****************

दिल में लगी आग आँखों के रास्ते बहने लगी..

मुस्कुरा कर छुपाने की कोशिश सब कह गई..

****************

चूँकि मैं सब समझता था..

इसीलिए,मुझे ही समझना पड़ा..

****************

किसी मोड़ पर जब

परेशानियों का सैलाब आये..

बढ़ा देना हाथ साथी,

हम वहीं खड़े होंगे साथ तुम्हारे..

****************

शाखों ने जरा साथ क्या छोड़ दिया..

हवाओं संग आवारा हो गया पत्ता..

****************

सब कुछ खरीद लिया उसने

खुद से नीचे उतरकर..

एक चीज थी जमीर,जो फिर

उसे मिली नहीं कभी..

*****************

अर्चना अनुप्रिया

6 views0 comments

Recent Posts

See All

My Quotes

मन के राज कभी आँखों से जाने नहीं जाते.. अक्सर चेहरों से इंसान पहचाने नहीं जाते.. ----- इंसान का खुद पर भरोसा हो अगर.. तो,मुकाबला भी खुद...

My Quotes..

दम घुटने लगा है अँधेरे का अकेले में.. नजरें रौशनी में रहना चाहती हैं अब.. ईद का चाँद फलक पर था और मुस्कुराहट लबों पर.. बच्चों की...

Comments


bottom of page