नजरिया बदल दो तो
प्रेम के हर रास्ते खुल जाते हैं..
चाँदनी से प्रेम हो तो
चाँद के दाग भी धुल जाते हैं..
********************
इस कदर है दीवानगी कि पूछो मत...
कलम उठाते ही
वो कागज पर उतर आते हैं...
********************
तड़पती रही माँ
बेटा मिलने तक नहीं आया...
तस्वीर क्या लगा दी फेसबुक पर
लोगों ने बना दिया उसे श्रवणपुत्र...
********************
वो जो चुपचाप किनारे
महफिलों में खड़े रहते हैं..
बड़ी सीरत वाले अगर
छोटे भी हों तो बड़े रहते हैं...
अर्चना अनुप्रिया
Comments