चूँकि मैं सब समझता था..
इसीलिए,मुझे ही समझना पड़ा..
********************
जो आधा सुनता है..
पूरा मतलब निकालने में,
वही ज्यादा माहिर होता है..
********************
लताओं का लिपटना
प्रेम नहीं,जरूरत है..
********************
हमेशा बातें ही नहीं चुभतीं..
न बात करना भी चुभता है..
********************
फूल से कोमल लोग..
जख्म गहरे दे सकते हैं..
********************
अल्फाज और आवाज दुनिया के लिए..
खुदा के लिए बस सजदा और खामोशी..
********************
नशे का जिक्र था महफिल में..
मैंने तेरी निगाहों की बात कर दी..
Comments